चकाचक होगा बाड़ीदेहरा मार्ग

चंबा। ककीयां क्षेत्र के बाड़ीदेहरा मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा जल्द तारकोल बिछाई जाएगी। मार्ग पर तारकोल बिछाने से बाड़ीदेहरा मार्ग से आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रसिद्ध बाड़ीदेहरा मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी आवाजाही की सुविधा मिलेगी। अभी मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं। इससे छोटे वाहनों को ले जाने में वाहन चालकों को मुश्किल होती है। पीडब्ल्यूडी ने लोगों की मांग को मद्देनजर रखते हुए मार्ग पर तारकोल बिछाने का प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए भेजा था। इसे काफी दिन पहले मंजूरी मिल गई है। विभाग ने तारकोल बिछाने का कार्य निजी ठेकेदार को सौंपा है। ठेकेदार ने मार्ग पर बजरी डालने का कार्य भी शुरू कर दिया है। करीब डेढ़ किलोमीटर मार्ग पर विभाग 15 लाख रुपये खर्च करेगा। मार्ग पर तारकोल बिछने से श्रद्धालु छोटी गाड़ियों के माध्यम से सीधे बाड़ीदेहरा मंदिर तक पहुंच सकेंगे। उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता एमके मिन्हास ने बताया कि मार्ग पर तारकोल बिछाने का कार्य अलाट कर दिया गया है। इस पर करीब 15 लाख की राशि खर्च की जाएगी। जल्द मार्ग पर तारकोल बिछाने का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

Related posts