चंबा के तीन अस्पतालों को मिले चिकित्सक

चंबा। जिला में फिर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने की आस बंधी है। जिले के तीन अस्पतालों में चिकित्सकों ने नौकरी ज्वाइन कर ली है। इन चिकित्सकों ने जिला अस्पताल चंबा, पीएचसी जसौरगढ़ और पीएचसी ककीरा में ड्यूटी ज्वाइन की है। गौर रहे कि अलग-अलग अस्पतालों में आठ चिकित्सकों की तैनाती हुई थी। इनमें से तीन चिकित्सकाें ने ही नौकरी ज्वाइन की है। पांच चिकित्सकों ने नौकरी अभी तक नौकरी ज्वाइन नहीं की है। तीन अस्पतालाें में चिकित्सकों की सेवाएं मिलने से लोगों को अब उपचार के लिए दूरदराज के अस्पतालाें में नहीं जाना पड़ेगा। पीएचसी जसौरगढ़ और पीएचसी ककीरा में चिकित्सकों के पद खाली होने से मरीजों को परेशानी पेश आ रही है। जसौगरढ़ में चिकित्सक न होने से मरीजों को उपचार के लिए जिला अस्पताल आना पड़ रहा था। वहीं, ककीरा में भी चिकित्सक न होने से मरीजों को सिविल अस्पताल डलहौजी उपचार के लिए जाना पड़ रहा था। सीएमओ डा. राकेश वर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि तीन चिकित्सकों ने नौकरी ज्वाइन कर ली है। उन्होंने कहा कि बाकी चिकित्सकों के भी जल्द नौकरी ज्वाइन करने की उम्मीद है।

Related posts