शातिर चोरों ने चुराया सामान रखा गिरवी

धर्मशाला। पहले चोरों ने सामान उड़ाया, फिर पैसे की खातिर उसे दूसरे व्यक्ति के पास गिरवी रख दिया। जी हां, ऐसा ही मामला समीपवर्ती ग्राम पंचायत सोकणी द कोट में सामने आया। चोरों ने पहले बड़ी चालाकी से लोगों के घरों के ताले तोड़कर वहां से कीमती सामान उड़ाया। इसकेबाद चोरी के सामान को कहीं बेचने की बजाए किसी दूसरे व्यक्ति के पास पैसों की खातिर गिरवी रख दिया। चोरी के आरोप में पुलिस हिरासत में चल रहे दो आरोपियों से पुलिस ने सच उगलवा लिया। वहीं चोरों द्वारा बताई जगह से चोरी का सारा सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस थाना धर्मशाला के एएसआई विजय वर्मा ने चोरी के सामान के रिकवर होने की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा योल में चोरी के आरोप में सोकणी द कोट निवासी अजय कुमार और संजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों से गुरुद्वारा से चुराई नकदी बरामद हुई। इसके बाद पुलिस रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों ने अन्य जगह चोरी करने के गुनाह भी कबूले। चोरों ने सोकणी द कोट पंचायत के मोहली गांव से ही रेफ्रिजरेटर, टेलीविजन और कंबल भी चुराए थे। इन्हें पुलिस ने स्थानीय पंचायत से ही बरामद कर लिया है। वर्मा ने बताया कि आरोपियों ने चोरी के सामान को 2 हजार और ढाई हजार में लोगों के पास गिरवी रखा था। एएसआई ने कहा कि पूछताछ में अभी अन्य मामले भी सामने आने की संभावना है। चूंकि हाल ही में सिविल लाइन में भी एक उच्च सैन्य अधिकारी के घर चोरों ने सेंधमारी की है।

Related posts