अप्रैल से चालू होंगे 10 मोबाइल टावर

चंबा। जिला में सिगनल की समस्या का हल होने की उम्मीद जगी है। अप्रैल माह में निगम 10 टावरों को चालू करेगा। इससे ऐसे इलाके जहां पर सिगनल समस्या चल रही है, वहां पर भी सिगनल फुल रहेगा। निगम के अनुसार टावर स्थापित करने में मार्च माह तक का समय लगेगा। जिले के तीसा, होली, भरमौर के ऊपरी इलाकों, सलूणी, किहार, सिहुंता और बनीखेत में बीएसएनएल टावर लगाए जा रहे हैं। इन टावरों से ऐसे इलाकों में सिगनल समस्या का हल होगा, जहां पर सिगनल न होने के कारण मोबाइल फोन आए दिन शोपीस बन जाते हैं। ऐसे इलाकों में अप्रैल माह से फुल सिगनल होगा। इन दिनों निगम टावर लगाने के लिए सर्वे कर रहा है। सर्वे का काम एक सप्ताह में पूरा होने वाला है। मौजूदा समय में सिगनल न होने के कारण उपभोक्ताओं को बात करने में परेशानी होती है। सिगनल बीच में ही कट जाता है। इस कारण बात पूरी नहीं हो पाती है। तीसा और भरमौर के ऊपरी इलाकों में निगम की सेवाएं हर दिन चरमरा जाती हैं। अब अप्रैल माह से टावर चालू होने से उपभोक्ताओं के मोबाइल में सिगनल फुल रहेगा। टावर लगने से हजारों उपभोक्ताओं को बात करने में सुविधा मिलेगी।
बीएसएनएल के डीईटी राज सिंह ने बताया कि 10 टावरों को अप्रैल माह में चालू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन दिनों सर्वे का काम चला हुआ है। सिस्टम फिट होने के बाद अप्रैल में टावरों का चालू कर दिया जाएगा। उसके बाद सिगनल समस्या हल हो जाएगी।

Related posts