ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में यूएई बना भागीदार देश, सीएम जयराम ने दी जानकारी

 शिमला
UAE becomes partner country in Himachal Global Investor Meet, CM Jairam informed
हिमाचल में नवंबर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) भागीदार देश बन गया है। गुरुवार को राज्य सचिवालय में मीट की तैयारियों पर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय और विदेश मंत्रालय ने भी इस मेगा इवेंट में भागीदार की भूमिका निभाने का आश्वासन दिया है।

मुख्यमंत्री ने सभी विभागों तथा आयोजक भागीदारों को परस्पर समन्वय एवं स्पष्ट धारणा के साथ काम करने के निर्देश दिए।  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आरंभ किए प्रगति पोर्टल से प्रेरणा लेकर प्रदेश सरकार ने भी निवेशकों को ऑनलाइन निगरानी, ट्रैकिंग और त्वरित सुविधा देने के लिए हिम प्रगति पोर्टल आरंभ किया है। इस पोर्टल पर सभी समझौता ज्ञापन अपलोड हैं।

अब तक विभिन्न क्षेत्रों में 75,776 करोड़ के निवेश के 570 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं। प्रधान सचिव मुख्यमंत्री संजय कुंडू ने सीएम को आश्वासन दिलाया कि सभी अधिकारी पूर्ण कर्त्तव्यनिष्ठा से इस समारोह को ऐतिहासिक बनाएंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग मनोज कुमार ने कहा कि मीट के प्रत्येक सत्र के लिए विभिन्न विभागीय समितियां गठित की गई हैं।

पीएम का ध्यान आकर्षित करने को लगेंगी प्रदर्शनियां

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री तथा अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए सार्वजनिक उपक्रमों तथा अन्य विभागों को कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनी लगाने के लिए स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा। इन प्रदर्शनियों में सृजनात्मकता तथा नवाचार एवं दूरदर्शी सुझावों तथा मॉडलों को महत्त्व दिया जाएगा।

सफल आयोजन को बनाई नौ कमेटियां, 16 को धर्मशाला में बैठक
मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि मीट के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए नौ समितियां गठित की गई हैं। उनकी अध्यक्षता में 16 अक्तूबर को धर्मशाला में एक समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।

पीएम का ध्यान आकर्षित करने को लगेंगी प्रदर्शनियां

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री तथा अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए सार्वजनिक उपक्रमों तथा अन्य विभागों को कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनी लगाने के लिए स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा। इन प्रदर्शनियों में सृजनात्मकता तथा नवाचार एवं दूरदर्शी सुझावों तथा मॉडलों को महत्त्व दिया जाएगा।

सफल आयोजन को बनाई नौ कमेटियां, 16 को धर्मशाला में बैठक
मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि मीट के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए नौ समितियां गठित की गई हैं। उनकी अध्यक्षता में 16 अक्तूबर को धर्मशाला में एक समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।

Related posts