गलत जगह राहत पहुंचाने वाला प्रधान हिरासत में

गोपेश्वर। देहरादून से प्रभावित क्षेत्रों के लिए जा रही राहत सामग्री की कैसे बंदरबांट हो रही है, चमोली जनपद में इसकी बानगी देखने को मिली।
शनिवार को देहरादून से जोशीमठ राहत सामग्री ले जा रहे एक ट्रक को पोखरी प्रखंड के भिकोना ग्राम प्रधान दिनेश लाल बिरही में रोककर निजमुला घाटी की ओर ले गया। जैसे ही ट्रक को सैंजी गांव में ले जाया गया, तो ग्रामीणों ने राहत लेने से मना कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि यह क्षेत्र आपदा से प्रभावित नहीं है। इसे आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए कहा। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर चमोली कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। पता चला कि राहत सामग्री को जोशीमठ जाना था, लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा ट्रक चालक को गलत मार्ग बताकर ट्रक को निजमुला घाटी ले जाया गया। कोतवाल डीआर शर्मा ने बताया कि प्रधान को हिरासत में ले लिया है। ट्रक में 70 से भी अधिक कंबल थे। जिन्हें जोशीमठ ले जाया जा रहा था। कंबलों के दो बंटल कुहेड़ में भी बांटे गए, जबकि यह क्षेत्र आपदा प्रभावित नहीं है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा उक्त प्रधान से पूछताछ की जा रही थी।

Related posts