तहसील प्रशासन ने बनाए रसद को स्टोर

थराली। आपदा से निपटने के लिए प्रशासन ने 13 दिनों बाद कोर कमेटी का गठन कर अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है। शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि थराली और देवाल में चार-चार स्टोर सेंटर बनाए जाएंगे, जिनमें रसद स्टोर कर आपदा के समय उपयोग किया जाएगा।
बैठक में जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम ने लोनिवि, जिला पंचायत सहित पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को सड़क और रज्जु मार्गों को शीघ्र खोलने के निर्देश दिए। इस दौरान थराली के डुंग्री, कुराड़, सिलोड़ी, सिमली, देवाल में घेस, तोरती, चोटिंग और लिंगड़ी में स्टोर सेंटर बनाए जाने का निर्णय लिया गया। कहा गया कि यहां पर राशन स्टोर और वितरण की जिम्मेदारी संबंधित गांव के विकास अधिकारियों को दी जाएगी। बैठक में खंड विकास अधिकारी संतोष पंत, देवाल के सोहन लाल, आरके गोविंद लाल रोधियाल, लोनिवि के ईई डीएस कुटियाल, एई सिचाई शिवराज सिंह बोरा आदि मौजूद थे।

Related posts