खराहल घाटी में तेंदुए के आतंक से दहशत

काईस (कुल्लू)। खराहल घाटी के तंदला और चंदला गांव में तेंदुए के आतंक से लोग दहशत में हैं। लोगों ने तंदला गांव के आसपास तेंदुए को घूमते हुए देखा है। शाम ढलते ही तेंदुए के दहाड़ने से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। लोगों के मुताबिक घौटनाला तथा चंदला गांव के साथ सटे नाले में तेंदुए ने डेरा जमा रखा है। ग्रामीण संजीव, जीतराम, बुद्धि सिंह, तीरथ राम, राम सिंह, इंद्रू देवी, मोती राम और ब्रेसतू राम ने बताया कि तीन दिन पूर्व दोपहर के समय तेंदुआ पाठणू में चट्टान के पीछे घात लगाकर बैठा था।
भेड़ पालक सोभू राम, भोला राम, डाबे राम, मूल चंद और हीरा लाल ने बताया कि तेंदुए के डर से भेड़ चराना भी मुश्किल हो गया है। तेंदुआ अब तक कई कुत्तों को अपना निवाला बना चुका है। उन्होंने वन्यप्राणी विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है। उधर वन्य प्राणी विभाग के अरण्यपाल अजय श्री वास्तव ने बताया कि इस तरह की शिकायत अभी तक वन्य प्राणी विभाग को नहीं मिली है। ऐसा है तो तेंदुए जल्द पकड़ा जाएगा।

Related posts