केदारनाथ भेजी पुल निर्माण की सामग्री

रुद्रप्रयाग। केदारघाटी में मौसम खुलने पर बुधवार को पुल निर्माण का सामान हेलीकॉप्टर से गुप्तकाशी से केदारनाथ भेजा गया। केदारनाथ में मंदाकिनी नदी पर यह पुल बनेगा। इसके अलावा सिविल एवीएशन के चॉपर से बीएसएनएल के कर्मियों को केदारनाथ भेजा गया। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए केदारनाथ राष्ट्रध्वज और मिठाई भी भेजी गई। साथ ही गौरीकुंड से कुछ कर्मियों को बदला गया है। अपराह्न डेढ़ बजे तक केदारनाथ सेना और सिविल एवीएशन के हेलीकॉप्टर से काफी सामग्री भेजी गई। राहत आयुक्त डा. वीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि केदारनाथ में बनने वाले पुल की सामग्री भेजी गई है। पूरी सामग्री भेजने के लिए हेलीकॉप्टर को करीब 25 चक्कर मारने पडे़ंगे।

Related posts