जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे बच्चे

कपकोट। दो महीने से पिंडर पार के लोगों के लिए बादल आफत बनकर बरस रहे हैं। पहले पिंडर नदी पर बने तीन पुल बह गए, अब बदियाकोट का मुख्य मार्ग ध्वस्त हो गया है। जिससे यहां अन्य गांवों का संपर्क मार्ग भंग हो गया है वहीं स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों ने मार्ग शीघ्र ठीक करने की मांग की है।
सामाजिक कार्यकर्ता जमन सिंह दानू और खिलाप सिंह दानू का कहना है कि गत दिनों हुई भीषण बारिश से बदियकोट से गुरघुटी तक दो किमी पैदल रास्ता कई जगह ध्वस्त हो गया है। मार्ग ध्वस्त होने से जीआईसी बदियाकोट, प्रावि और उमावि सहित कई विद्यालय जाने के लिए छात्र-छात्राएं जान जोखिम में डालकर स्कूल आ-जा रहे हैं। इसके अलावा यह मार्ग बोराचक झारकोट, सोराग आदि गांवों को भी जोड़ता है। मार्ग ध्वस्त होने से इन गांवों में खाद्यान्न पहुंचाना भारी पड़ रहा है। मार्ग ध्वस्त होने से लोग खेतों के रास्ते जा रहे हैं। खेतों में मड़ुवा, राजमा आदि की फसल भी नष्ट हो रही है। उन्होंने प्रशासन से आपदा मद से शीघ्र ध्वस्त मार्ग ठीक करने की मांग की है।

Related posts