कुल्लू शहर को पार्किंग की दरकार

कुल्लू।(भाग सिंह)जिला मुख्यालय कुल्लू में पार्किंग समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। जहां-तहां सड़क किनारे वाहन पार्क होने से ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े रहने से अक्सर यहां जाम लगने लगा है। इसके चलते यात्रियों को परेशानी हो रही है। शहरवासियों ने जिला मुख्यालय कुल्लू में आधुनिक पार्किंग बनाने का आग्रह किया है।
मुख्यालय स्थित ढालपुर, अखाड़ा बाजार, सरवरी तथा गांधीनगर में छोटी पार्किंग होने से वाहन चालक खासे परेशान हैं। ढालपुर में बनी पार्किंग टैक्सियों के लिए ही पूरी नहीं हो पा रही है। मजबूरन अन्य वाहनों के चालकों को अपने वाहन सड़क किनारे खड़े करने पड़ते हैं। शहरवासी बिशनदास, जगदीश चंद, दुर्गा सिंह, राजेंद्र, सोनू आदि का कहना है कि शहर में पार्किंग न होने से टैक्सी चालकों सहित अन्य वाहन चालकों को भी दिक्कत हो रही है। उन्होंने बताया कि नप की छोटी-छोटी पार्किंग हैं, जिन्हें आधुनिक बनाना लाजिमी हो गया है। शहरवासियों ने बताया कि अस्पताल सड़क तथा डीसी कार्यालय से गुजरने वाली सड़क पर जहां-तहां वाहन खड़े किए होते हैं, जिससे ट्रैफिक को बाधा पहुंच रही है। लोगों ने राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन से पार्किंग की उचित व्यवस्था करने की मांग की है। उधर, नगर परिषद अध्यक्ष ऋषभ कालिया ने बताया कि पार्किंग के लिए जल्द टेंडर किए जाएंगे। वाहन चालकों को जल्द राहत मिलने वाली है।

Related posts