कांगड़ा में डाक सेवकों का हल्ला

कांगड़ा।(इंदु जम्वाल)अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक यूनियन कांगड़ा शाखा के डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन में प्रवेश कर गई है। शाखा सचिव नरेश गुलेरिया के नेतृत्व में डाक सेवकों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। केंद्र्र सरकार और डाक विभाग के विरोध में जमकर हल्ला बोला। नरेश गुलेरिया ने बताया कि चिरलंबित मांगों को लेकर वे लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। डाक सेवकों को केंद्रीय कर्मचारियोें का दर्जा देने, 7वें वेतन आयोग में डाक सेवकों को शामिल करने, 100 प्रतिशत अनुकंपा नियुक्ति जीडीएस के परिवार को देने, 25 प्रतिशत पोस्टमैन, एमटीएस के पदों को वरिष्ठता के आधार पर ग्रामीण डाक सेवकों को देने, पोस्टमैन एवं एमटीएस पदों की सीधी भर्ती पर रोक लगाने तथा इन पदों को जीडीएस से भरने, ग्रामीण डाक सेवकों को 50 प्रतिशत महंगाई भत्ते को वेतन में शामिल करने, पार्ट टाइम कन्टीजेंट कर्मचारियोें का स्थायीकरण करने और 1 जनवरी 2006 से इनके वेतन का पुनर्निर्धारण डीए के साथ करने जैसी मांगों को लेकर वे आंदोलन कर रहे हैं। इस मौके पर जय किशन, जरनैल सिंह, रविंद्र कुमार, हेम राज, यशोदा देवी, कंचना देवी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Related posts