कुंभ यात्रियों से भरी बस पलटी, दर्जनों यात्री घायल

संगम: उत्तर प्रदेश में चल रहे महाकुंभ मेल में हादसों का सफऱ रुकने का नाम नहीं ले रहा है पहले भगदड़ मचने के कारण 36 लोगों की मोत हो गई थी और अब बस पलटने की खबर आई है। कुंभ में जा रहगा यात्रियों से भरी बस पलटलने से दर्जनों यात्री घायल हा गए है। गौरतलब है कि बारिश के चलते शनिवार को स्नान के लिए संगम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के जोश में थोड़ी कमी दिख रही है। बारिश की वजह से शुक्रवार को भी वसंत पंचमी के शाही स्नान में उम्मीद से कम श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे थे। मेला प्रशासन ने करीब एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के संगम पहुंचने का अनुमान जताया था लेकिन करीब एक लाख श्रद्धालु ही यहां पहुंचे।

बीते 24 घंटे से लगातार जारी बारिश के चलते अन्य हिस्सों की तरह मेला परिसर में भी कई स्थानों पर जलभराव हो गया है। वैसे घाटों व मेला क्षेत्र में जलभराव न हो इसके लिए तमाम बंदोबस्त किए गए हैं। मेला अधिकारियों का कहना है कि जो श्रद्धालु दूसरे प्रदेशों से आए हैं, वे ही आज स्नान कर रहे हैं। इलाहाबाद के आसपास के क्षेत्रों और राज्य के अन्य जिलों से आज यहां कम संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं।

Related posts