PM बनने की राय देने पर भड़के राहुल

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग किए जाने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को झिड़क दिया। राहुल ने बहुगुणा को याद दिलाया कि प्रधानमंत्री की कुर्सी पर मनमोहन सिंह विराजमान हैं। साथ ही कहा कि समस्या प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर नहीं है बल्कि पार्टी संगठन से जुड़ी है जिन्हें पहले निपटाने की जरूरत है। राहुल ने प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और विधायक दल के नेताओं के साथ अपनी दो दिवसीय बैठक के अंतिम दिन आज कहा, ‘‘मैं दोबारा इस तरह की (उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने) चीज नहीं सुनना चाहता।’’

बहुगुणा के सुझाव का अनेक प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और विधायक दल के नेताओं ने तत्काल स्वागत किया लेकिन जब उन्हें यह आभास हुआ कि राहुल को यह बात अच्छी नहीं लगी हैं तो वे सब चुप्पी साध गये। राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की कांग्रेसजनों की पुरजोर मांग के बावजूद पार्टी ने ऐसा करने से यह कहते हुए परहेज किया कि इसका फैसला बाद में किया जाएगा।

बैठक में राहुल गांधी ने विभिन्न राज्यों में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बनने की ख्वाहिश पालने वाले पार्टी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के 200 उम्मीदवार थे। वहां संयुक्त राष्ट्र महासचिव पद के भी उम्मीदवार हैं। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 403 सीटों में से मात्र 28 सीटें मिली थीं जो कि पार्टी के लिए भारी झटका था। वहां कांग्रेस 1989 से सत्ता से बाहर है।

Related posts