कुंबले बोले, मैक्सवेल पर मोटी कीमत लगाना सही

मुंबई इंडियंस के मेंटर अनिल कुंबले का कहना है कि आस्ट्रेलियाई आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर नीलामी के दौरान मोटी कीमत लगाने का फैसला सही है। मैक्सवेल को 5.3 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस ने खरीदा है। उन्होंने यह भी कहा कि मैक्सवेल उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनके लिए फ्रेंचाइजी ने पूर्व में योजना बनाई थी।

बकौल कुंबले,‘एक उदीयमान खिलाड़ी के लिए यह बड़ी बात है। वह आकर्षक खिलाड़ी और हमारे लिए अच्छी खरीद है। आस्ट्रेलिया के लिए पदार्पण करने से पहले से मैं उसे जानता हूं। वह आस्ट्रेलियाई टीम के साथ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत आएगा।’

मुंबई इंडियंस ने रिकी पोंटिंग को उनके आधार मूल्य 2.12 करोड़ रुपये में खरीदा। कुंबले ने कहा कि यह पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान टीम के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरक साबित होगा। उन्हें काफी अनुभव है और इससे टीम में अंबाती रायडु और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को फायदा होगा।’

‘मैक्सवेल एक उदीयमान खिलाड़ी है। वह बल्लेबाजी भी कर सकता है और गेंदबाजी भी कर सकता है। मैं समझती हूं कि वह बेहतरीन फील्डर है। हमने पहले ही उन्हें खरीदने का सोच रखा था। सचिन और पोंटिंग महान खिलाड़ी हैं। इन दोनों की मौजूदगी से युवाओं को निखरने का मौका मिलेगा।’- नीता अंबानी, मालकिन (मुंबई इंडियंस)

Related posts