कारोबारियों पर नकेल कसने को फिर से आदेश लागू

शिमला

हिमाचल प्रदेश सरकार

सरकार हिमाचल में जमाखोरी-मुनाफाखोरी, मूल्य सूची प्रदर्शित 1977 के ऑर्डर की तारीख बढ़ाने जा रही है। यह आदेश 30 जून तक लागू था। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने तिथि बढ़ाने की फाइल मंजूरी के लिए सरकार को भेज दी है। मंगलवार को जिला उपायुक्तों को इस बारे में आदेश जारी होंगे। कारोबारियों की मांग के चलते सरकार ने इस आदेश को हटा दिया था। इसके हटने से कारोबारी अपनी मर्जी से खाद्य वस्तुओं और बाजार में बिकने वाली अन्य वस्तुओं के दाम घटा और बढ़ा रहे थे। आदेश हटाए जाने से जिला प्रशासन का इन पर कोई नियंत्रण नहीं था।

कोरोना के चलते सरकार ने फिर से कारोबारियों पर नकेल कसने को यह आदेश लागू कर दिया है, जिससे कोरोना के चलते कारोबारी उपभोक्ताओं के साथ सामान को लेकर लूटखसोट न करें। इस बीच नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारी-भरकम जुर्माने किए गए। कइयों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की गई। जो कारोबारी दुकान के बाहर समान की मूल्य सूची नहीं लगा रहे थे, उनके चालान किए गए। ऑर्डर खत्म होने के बाद सरकार फिर से कारोबारियों पर नकेल कसने को इस आदेश की तिथि बढ़ा रही है।

 

Related posts