कामगारों की हड़ताल 10वें दिन भी जारी

पांवटा साहिब (सिरमौर)। जम्बूखाला स्थित एक इकाई में कामगार यूनियन की हड़ताल 10वें दिन भी जारी रही। इकाई के करीब 75 कामगार हड़ताल पर हैं। अब तक चार बैठकों में समझौते के प्रयास बेनतीजा रहे हैं। मांगों को लेकर इकाई कामगार संघर्ष कर रहे हैं।
कामगार यूनियन प्रधान मोहम्मद नदीम व महासचिव पपिंदर सिंह व सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कामगारों की मांगे जायज हैं। इकाई में श्रम कानूनों का पालन किया जाए। बेसिक मानदेय, वरिष्ठता के आधार पर नियमितीकरण, साल में दो बार वर्दियां, मानदेय बढ़ोतरी व आवास का किराया प्रदान किया जाए। कामगार यूनियन प्रतिनिधियों ने बताया कि एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक हो चुकी है लेकिन कोई निर्णय नहीं हो सका। इसके बाद शुक्रवार को फिर बैठक रखी गई। कामगार यूनियन के प्रतिनिधि दिन भर इंतजार करते रहे लेकिन इकाई प्रबंधन की तरफ से कोई प्रतिनिधि बैठक में शामिल नहीं हुआ। इससे कामगार यूनियन ने नाराजगी जताई है।
उधर, श्रम निरीक्षक कमल सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में फिर से बैठक रखी गई है जिससे दोनों पक्षों के बीच उपजे विवाद को सुलझाया जा सके।

Related posts