डेढ़ दर्जन जलरक्षकों ने छोड़ी एटक की सदस्यता

शिलाई (सिरमौर)। शिलाई इकाई इंटक की बैठक शनिवार को आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला महासचिव तोता राम ठाकुर ने की। इस दौरान एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में एटक से संबंधित डेढ़ दर्जन जलरक्षकों ने एटक छोड़ इंटक की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी सदस्य खंड से संबंधित हैं।
बैठक को संबोधित करते हुए इंटक महासचिव तोता राम ठाकुर ने खंड से शामिल हुए सभी जलरक्षकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि नए सदस्यों का इंटक स्वागत करती है। इकाई उनसे संबंधित सभी समस्याओं को प्राथमिकता से उठाएगी। बैठक के दौरान अपने संबोधन में इंटक जिला महासचिव तोता राम ठाकुर ने प्रस्ताव पारित करते हुए सरकार से मांग की है कि जल रक्षकों को ठोस नीति बनाकर इन्हें दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी बनाया जाए। कर्मचारी अपना काम दिन रात मेहनत कर पूरा कर रहे हैं। इससे पूर्व एटक से इंटक में शामिल होने वालों में कल्याण सिंह, अमित चौहान, सुरेश, प्रदीप नेगी, मनोज शर्मा आदि शामिल हैं।

Related posts