कराणावासियों ने सीएम से उठाई समस्याएं

आनी (कुल्लू)। आनी के कराणा गांव का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिला। क्षेत्रीय विधायक खूबराम आनंद के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र की कई मांगों को उठाया। क्षेत्र की वर्षों पुरानी पनेई से शमशर सड़क पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया और कहा कि जल्द इसे बजट में डलवा कर कार्य किया जाएगा। सड़क बन जाने से न केवल कराणा पंचायत के दर्जनोें गांव लभान्वित होंगे, बल्कि कुंगश, च्वाई, कमांद, खणी सहित कई पंचायतों के बाशिंदों को लाभ मिलेगा। क्षेत्रवासियों ने आश्वासन के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है। आभार जताने वालों में कराणा पंचायत के पूर्व प्रधान ख्याले राम शर्मा, ब्रह्मानंद, ताराचंद शर्मा, भागीरथी ठाकुर, ताबे राम, शेर सिंह, बलवीर ठाकुर, वार्ड सदस्य ताराचंद, राज कुमार, प्रवेश कुमार, नौल राम, ओम प्रकाश, ज्ञानचंद, रोशन लाल, नंदलाल, किशोरी लाल, रमेश चंद आदि शामिल हैं।

Related posts