ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में एमडीयू रोहतक को 34-29 से हराकर दूसरी बार कबड्डी में स्वर्ण पदक जीता

शिमला
हिमाचल की कबड्डी टीम
ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में हिमाचल की बेटियों ने इतिहास रच दिया है। टीम ने लगातार दूसरी बार कबड्डी में स्वर्ण पदक जीता है। महात्मा गांधी काशी विद्या पीठ वाराणसी में खेली गई प्रतियोगिता के फाइनल में हिमाचल की टीम एमडीयू रोहतक को 34-29 से हराकर खिताब अपने नाम किया। कप्तान निधि के नेतृत्व में टीम ने सभी छह मुकाबले जीते।

नॉर्थ जोन में प्रथम रहने के बाद 17 से 20 जनवरी तक वाराणसी में हुई इस चैंपियनशिप के सोमवार को खेले गए मुकाबले में एचपीयू की महिला टीम ने कड़े मुकाबले में खिताब जीता। कोच अशोक शर्मा और मैनेजर डॉ. गोपाल दास्टा ने बताया कि टीम की स्टार खिलाड़ियों पुष्पा, ज्योति और भावना के इंडिया कैंप में चले जाने के बावजूद जूनियर खिलाड़ियों ने पहले नॉर्थ जोन में और अब ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी चैंपियनशिप में लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल जीता। सेमीफाइनल में एचपीयू की टीम ने मेजबान वाराणसी काशी विद्या पीठ की टीम को 24-18 से हराया था।

Related posts