एससीए ने रखी प्रशासन के आगे शर्त

धर्मशाला। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला में प्रशासन और सीएससीए के बीच चल रहा विवाद फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा। हालांकि, एससीए ने हड़ताल से हटने के लिए एक शर्त रखी है। एससीए का कहना है कि यदि भविष्य में कॉलेज समारोह में कोई राजनेता नहीं आएगा तो वह अनुराग ठाकुर को मुख्यातिथि बुलाने की मांग नहीं करेंगे। एससीए प्रधान आदित्य शर्मा ने कहा कि यदि कॉलेज प्रशासन उनकी इस मांग को मान लेता है तो वह अनशन से हट जाएंगे। बाकी, एससीए पदाधिकारी ने निलंबन को लेकर हाईकोर्ट से स्टे लेने के लिए आवेदन कर दिया है। वहीं, धर्मशाला कॉलेज में एससीए पदाधिकारियों का अनशन जारी है। सचिव सौरभ कुमार बुधवार को अनशन से उठ गए और उनकी जगह अन्य पदाधिकारी राहुल चौहान अनशन पर बैठ गए। कॉलेज प्राचार्य का कहना है कि एससीए की ओर से किसी भी तरह की शर्त उन्हें नहीं मिली है। यदि पदाधिकारी मिलते और बात करते हैं तो इस बारे में विचार किया जाएगा। फिलहाल कॉलेज प्रशासन अपने निर्णय पर कायम है।

Related posts