ऊना कालेज छात्रों ने पेश की मिसाल

ऊना। राजकीय महाविद्यालय ऊना के एमबीए एवं एमसीए के छात्रों ने समाजसेवा में अपनी अहम भूमिका अदा कर मानवता की मिसाल कायम की है। एमबीए एवं एमसीए के छात्रों ने महाविद्यालय में कार्यरत एक निर्धन कर्मचारी को आर्थिक सहायता प्रदान की।
महाविद्यालय में कार्यरत सुरक्षा कर्मी ह्दय रोग की बीमारी से ग्रस्त है और इसका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है और वहां पर उसके आपरेशन के लिए लगभग 50 हजार रुपये के करीब का खर्चा होना बताया जा रहा है। पीड़ित परिवार के पास इतनी धनराशि नहीं है कि वे मरीज का आपरेशन करवा सकें। प्राचार्य डा. एसके चावला के नेतृत्व में भी अपनी तरफ से प्राध्यापकों ने चंदा एकत्रित किया और पीड़ित परिवार को प्रदान किया। महाविद्यालय के एमबीए एवं एमसीए के छात्रों ने पांच हजार रुपये की धनराशि एकत्रित कर प्राचार्य डा. एसके चावला के माध्यम से पीड़ित परिवार तक पहुंचाई। चावला ने एमबीए एवं एमसीए के छात्रों द्वारा समाजसेवा एवं मानवता की भावना को देखतेे हुए छात्रों की सराहना की है। इस अवसर पर डा. एसके बंसल, प्रो. अंजली शर्मा, प्रो. गुरजीत कौर, प्रो. उपासना, प्रो. अनिल, प्रो. अरुण, प्रो. विवेक, प्रो. लखबीर, प्रो. लव जसवाल, प्रो. सूजूकी, अनीता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related posts