उमर अब्दुल्ला के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सरकारी सेवा में सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा बढ़ाने की मांग पर आज हजारों सरकारी कर्मियों ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के श्रीनगर स्थित आधिकारिक निवास पर घेराव करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़कर उनके प्रयास को विफल कर दिया। संयुक्त सलाहकार समिति (जेसीसी)के तत्वावधान में हजारों कर्मचारी अपनी सेवा निवृत्ति की आयु वर्तमान 58 से 60 वर्ष करने और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की सेवा नियमित करने के मांग को लेकर शेर-ए-कश्मीर पार्क में जमा होकर जुलूस की शक्ल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने चल दिए।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की हर संभव कोशिश की। बाद में पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले तथा और रंगीन पानी की बौछारें छोड़ी और उन्हें तितर-बितर कर दिया। पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सौ लोगों को एहतियातन हिरासत में ले लिया। इसमें अतिरिक्त शहर के सिविल लाइंस इलाके में प्रदर्शन कर रहे कुछ कर्मचारियों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

Related posts