सभी डाकघरों को कम्प्यूटरीकृत किया जाएगा, हाइटेक होंगे डाक सेवक

हैदराबाद: भारतीय डाक विभाग के सभी पोस्ट आफिसों को पूर्ण रूप से कम्प्यूटरीकृत करके सिंगल नेटवर्क तकनीक के दायरे में लाने के लिए केन्द्र ने चार हजार करोड़ रुपए की योजना स्वीकृत की है। इस कार्यक्रम के तहत डाक सेवकों को हाइटेक किए जाने की योजना है। केन्द्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मुत्री डी.के.कृपारानी ने यह जानकारी दी। डा. कृपारानी ने कहा कि यह योजना सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों, टीसीएस, इंफोसिस, सिफी और रिलायंस कम्युनिकेशन की भागीदारी एवं सहयोग से संचालित की जाएगी।

इस कार्यक्रम के तहत सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघरों को आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से जोड़ेगी। इससे आम लोगों को तकनीक का समुचित लाभ मिल सके। इस योजना के तहत ग्रामीण डाकघरों के डाकसेवकों को अगले महीने से तकनीकी रुप से दुरुस्त करते हुए मिनी लेपटाप से लैस किए जाने की योजना है।

Related posts