मां-बाप करवा रहे थे जबरदस्ती शादी, दादी ने की पुलिस में शिकायत

कपूरथला: एक नाबालिगा की जबरदस्ती शादी कराने के आरोप में थाना कोतवाली की पुलिस ने नाबालिगा की दादी की शिकायत पर नाबालिगा के माता-पिता व पति के खिलाफ धारा 9, 10 प्रोहीबिशन आफ चाईल्ड मैरिज एक्ट 2006 के तहत मामला दर्जकर कारवाई शुरु कर दी है।

प्राप्त जानकारी अनुसार जिला पुलिस कप्तान इन्द्रबीर सिंह को दी अपनी शिकायत में गुरबचन कौर पत्नी हजारा सिंह निवासी गांव बूट कपूरथला ने बताया कि उसकी पोती जो अभी नाबालिग है की जबरदस्ती शादी उसके बेटे सज्जन सिंह पुत्र हजारा सिंह तथा उसकी पत्नी अमरीक कौर अमृतसर गांव भिंडिया सैदां निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ गोपी उर्फ हैपी पुत्र सुच्चा सिंह के साथ कर दी। जिसका उसने काफी विरोध किया था लेकिन इन लोगों ने किसी की एक न मानी जिस पर उसे पुलिस के पास जाना पड़ा।

पुलिस प्रमुख द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच पुलिस कप्तान (डी) दलजिन्द्र सिंह ढिल्लों को करने को कहा गया। सारे परिकर्ण की जांच एस.पी (डी) दलजिन्द्र सिंह ढिल्लों व बाद में थाना कोतवाली प्रभारी इंस्पैक्टर नरेश जोशी द्वारा की गई। जिन्होंने जिला पुलिस प्रमुख को दी अपनी जांच रिपोर्ट में शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सही बताया।

जिस पर मिले जिला पुलिस कप्तान के आदेशों के बाद थाना कोतवाली की पुलिस ने नाबालिगा के पति हरप्रीत सिंह गोपी, माता अमरीक कौर व पिता सज्जन सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Related posts