उपचुनाव: 11.95 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं कांग्रेस का प्रत्याशी भवानी

उपचुनाव: 11.95 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं कांग्रेस का प्रत्याशी भवानी

धर्मशाला/अर्की (सोलन)
हिमाचल प्रदेश की विधानसभा सीट फतेहपुर से कांग्रेस प्रत्याशी भवानी सिंह पठानिया करोड़ों रुपयों की संपत्ति के मालिक हैं। भवानी के पास 11.95 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति है। इसके अलावा उनके पास चार विभिन्न कंपनियों की कारें व एक ट्रैक्टर भी है। जानकारी के अनुसार फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से वीरवार को कांग्रेस प्रत्याशी भवानी सिंह पठानिया ने अपना नामांकन पत्र भरा। इस दौरान उनके दिए गए शपथ पत्र के अनुसार उनके पास मौजूदा समय में 11,95,04,049 रुपये की चल-अचल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के पास भी 36,21,780 रुपये की संपत्ति है। भवानी के पास 1,30,000 रुपये कैश है, जबकि आईसीआईसी आई बैंक मुंबई में 1,91,000 रुपये की एफडीआर है। इसके अलावा उनके मुंबई स्थित सेविंग अकाउंट में 11,50,000 रुपये पड़े हुए हैं। भवानी के पास होंडा सिटी कार, ह्यूंडई इलनेट्रा, टयोटा इनोवा, स्कोडा लोरा और एक ट्रैक्टर है। उनका महाराष्ट्र में एक 1250 स्क्वेयर फीट का एक फ्लैट है।

संजय अवस्थी ने राठौर और शांडिल की मौजूदगी में भरा नामांकन
 कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी ने वीरवार को अर्की उपचुनाव के लिए उपमंडल अधिकारी नागरिक कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वह कार्यालय में करीब 12:00 बजे पहुंचे। उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल आदि साथ थे। नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ने बहुत सी घोषणाएं अर्की क्षेत्र के लिए की थीं, जिन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह ने निर्वाचन क्षेत्र के लिए बहुत से कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि वीरभद्र के सपनों को साकार करने के लिए निकला हूं।

Related posts