उद्योगपति के हत्यारोपी पुलिस रिमांड पर

मैहतपुर (ऊना)। उद्योगपति विनोद जैन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार पांचों आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया। जहां से अदालत ने पांचों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। एसपी रविंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करेगी और वारदात में प्रयोग देसी कट्टे एवं कारतूस बेचने वाले की भी पहचान करके गिरफ्तारी की जाएगी। रिमांड के दौरान तीन आरोपियों की शिनाख्ती परेड भी करवाई जाएगी।
मैहतपुर कस्बे में वीरवार को दिनदिहाडे़ उद्योगपति विनोद जैन की हत्या के आरोप में जैन आयल मिल के मैनेजर सहित पांच युवकों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए युवकों में जैन आयल मिल के मैनेजर प्रदीप कुमार पुत्र हरिओम निवासी फगवाड़ा, अनिल कुमार उर्फ सेठू पुत्र प्यारेलाल निवासी बहडाला, सुनिल कुमार उर्फ चरना पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी रक्कड़ कालोनी, अरुण कुमार उर्फ मनी पुत्र जसपाल सिंह निवासी बाथू और राजीव कौशल पुत्र सुरिंद्र कौशल निवासी देहलां शामिल हैं। पुलिस ने वारदात में शामिल पांचों आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया था। जहां पर अदालत ने प्रदीप कुमार और अनिल कुमार को दो दिन के पुलिस रिमांड और सुनील कुमार, अरुण कुमार और राजीव कौशल को चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेजकर तीन आरोपियों की शिनाख्ती परेड करवाने का आदेश दिया था। रविवार को आरोपियों ने शिनाख्त परेड में शामिल होने से इंकार कर दिया था। जिस पर मंगलवार को डीएसपी सुरिंद्र शर्मा ने पांचों आरोपियों को अदालत में पेश किया। जहां पर अदालत ने इन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

Related posts