इंटरनेट से होगी विकास कार्यों की मॉनिटरिंग

हमीरपुर। उपायुक्त आशीष सिंहमार ने कहा कि जिला की सभी पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा जा रहा है, ताकि विभिन्न कार्यक्रमों के तहत करवाए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग की जा सके। उन्होंने पंचायतों में ब्राडबैंड या डोंगल के माध्यम से इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। डीआरडीए में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बावड़ियों, कुंओं तथा खातरियों की मरम्मत की जाएगी, ताकि लोगों को पानी की बेहतर सुविधा मिल सके। मनरेगा योजना ग्रामीण विकास में काफी कारगर साबित हुई है। जिला में गत वर्ष मनरेगा पर 24 करोड़ 87 लाख की राशि व्यय कर 12 लाख 41 हजार कार्यदिवस सृजित किए गए हैं, जबकि 24 हजार 752 परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है। जिला में मनरेगा के तहत 2470 विभिन्न कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं। मनरेगा कार्यों की नियमित तौर पर ब्लाक स्तर और जिला स्तर पर समीक्षा बैठकें आयोजित करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं, ताकि सभी कार्यों को समयबद्ध पूरा किया जा सके और इसका लाभ पात्र लोगों को मिल सके। मनरेगा कार्ड धारकों को त्वरित भुगतान की सुविधा उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत ईएफएमएस फंड मैनेजमेंट सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है। सभी कार्ड धारकों को आन लाइन किया गया है। इससे पूर्व डीआरडीए परियोजना अधिकारी राकेश शर्मा ने मनरेगा के तहत जिला में चल रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। मनरेगा के तहत निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध पूरा किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला के सभी विकास खंडों के बीडीओ तथा ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts