आनी मेले में नजर रखेंगे सीसीटीवी

आनी (कुल्लू)। एसडीएम सभागार में बुधवार को आनी मेला कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम नीरज गुप्ता ने की। मेला कमेटी के सचिव मुकंद शर्मा ने बैठक में पिछले साल मेले में हुए आय व्यय रिपोर्ट प्रस्तुत की। वहीं, मेले के दौरान आठ से 11 मई तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमाें के बारे बैठक में विस्तार से चरचा की गई। मेले में सुरक्षा की नजर से पुलिस की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे। पुलिस मेले की पूरी गतिविधियों पर नजर बनाए रखेगी। वहीं, मेले में होने वाले रंगारंग कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई। मेला कमेटी के अध्यक्ष विनोद चंदेल ने कहा कि मेले में देवता शमशरी महादेव, पनेउवीनाग, देउरीनाग, कुल क्षेत्र महादेव, ब्यूगलीनाग, बिननी महादेव, कोट भझारी, व्यास ऋषि आदि देवता बुलाए गए हैं। मेले में देवताओं की शोभायात्रा, देव मिलन, देवलुओं की भव्य नाटी, स्कूली एवं महिला मंडलों, स्थानीय संास्कृतिक दलों एवं बाहरी स्टार कलाकारों को शामिल किया जाएगा।
वहीं, कोर्ट रोड पर चलने वाली ट्रैफिकवन वे की जाएगी। बैठक में प्रबंधन कमेटी का गठन किया गया। इसमें मुख्यातिथि स्वागत कमेटी में उत्तम ठाकुर, गंगा राम, जिला परिषद सदस्य तेज राम, चांद ठाकुर, चंदेल, ज्ञानचंद, ताबे राम, संतोष ठाकुर, सत पाल ठाकुर और देवता स्वागत कमेटी में नायब तहसीलदार जगदीश चंद नट वाल, यूपेंद्रकांत मिश्रा, केआर शर्मा को शामिल किया गया है।
धन एकत्रित कमेटी में बीडीओ सुरजीत सिंह राठौर को प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा सांस्कृतिक आयोजन कमेटी में एमडी अकेला, सेस राम आजाद, शिव राज, छविंद्र, हरिकृष्ण, चमन, जितेंद्र गुप्ता को नियुक्त किया गया। इसके अलावा सुरक्षा समिति के प्रभारी डीएसपी सुनील नेगी, थाना प्रभारी रोहित मृगपुरी, चमनमून, तेजराम आजाद, शेर सिंह ठाकुर, संतोष ठाकुर को चयनित किया गया है। मेला कमेटी ने निर्णय लिया है कि इस बार शिव रात्रि गीत संगीत जती नटाडक, श्री रामलीला मंच द्वारा संगीत संध्या,देवताओं के वाद्य यंत्रों की प्रतियोगिता भी होगी। प्लाट आवंटन चार मई को किए जाएंगे। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी व मेला कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

Related posts