आधार कार्ड केंद्र पर लटका ताला, लोग परेशान

हमीरपुर। विकास खंड कार्यालय हमीरपुर के आधार कार्ड केंद्र पर पूरा दिन ताला लटका रहा। आधार कार्ड बनवाने पहुंचे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा तथा तीन बजे तक इंतजार करने के पश्चात वापिस लौटना पड़ा। हालांकि केंद्र के बाहर तकनिकी खराबी के कारण दोपहर तक केंद्र बंद रखने का बोर्ड टंगा हुआ था जिसे देखकर बहुत से लोग दोपहर तक कर्मचारियों का इंतजार करते रहे लेकिन दोपहर बाद भी कर्मियों के न पहुंचने से लोग मायूस होकर लौट गए।
केंद्र में आधार कार्ड बनवाने पहुंचे लोगों राकेश कुमार, दीपक, राज कुमार, सुभाष, अरविंद, नरेश, मनोज, प्रवीण, राहुल, प्रिया, सुषमा, अर्चना, रेखा, अनीता, सुमन, पूनम, सुनीता, सपना, मोनिका, गुलशन, अंजलि ने बताया कि आधार कार्ड बनवाने के लिए केंद्र में पहुंचे हैं लेकिन केंद्र के बाहर ताला लटका हुआ है। मशीन खराब होने के कारण केंद्र बंद रखने और दोपहर बाद खोले जाने की बात कही जा रही है लेकिन दोपहर बाद भी कोई नहीं पहुंचा। लोग लंबे समय से केंद्र के चक्कर काट रहे हैं। आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों को तीन माह तक की तिथियां दे रखी हैं। कई लोग छुट्टी लेकर केंद्र पहुंचे हुए थे लेकिन आधार कार्ड न बनने से मायूस होकर घर लौट गए। लोगों ने आधार कार्ड बनाने वाली कंपनी और प्रशासन के प्रति रोष जताया।
उन्होंने मांग की कि पंचायतों में आधार कार्ड बनाने का कार्य चलाया जाए जिससे लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े। इस संदर्भ में डीआरओ हमीरपुर अनुपम ठाकुर का कहना है कि समस्या उनके ध्यान में आ गई है। आधार कर्मियों को निर्देश दे दिए जाएंगे।

Related posts