आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सटोरिया गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) स्पॉट फिक्सिंग मामले में एक सटोरिए को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। चंद्रेश जैन उर्फ ज्यूपिटर को जयपुर में गिरफ्तार किया गया और रविवार को जिला न्यायालय में पेश किया गया। दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (स्पेशल सेल) एसएन श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘ज्यूपिटर को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। आईपीएल मामले में यह 30वीं गिरफ्तारी है।’’

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में इससे पहले गिरफ्तार 29 लोगों में से 21 को जमानत मिल चुकी है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी के अजीत चंदीला सहित कुल आठ लोग अब भी तिहाड़ जेल में बंद हैं।

Related posts