मंडलगढ़ के आधा दर्जन गांवों में सिग्नल गुल

रोहडू। उपमंडल के तहत मंडलगढ़ के आधा दर्जन से अधिक गांवों में बीएसएनएल की सेवाएं चरमरा गई हैं। बीएसएनएल की लचर कार्यप्रणाली के प्रति लोगों में भारी रोष है। स्थानीय लोगों की मांग है कि बीएसएनएल की सेवाओं में शीघ्र सुधारा लाया जाए। मंडलगढ़ क्षेत्र के गांव बजरेटकोटी, शाकली, बछुंछ, कोटी, बारला, कुई, राठी, टिल्लरी सहित कई गांवों में बीएसएनएल की सेवाएं बुरी तरह चरमरा गई हैं। क्षेत्र में अधिकांश समय बीएसएनएल के मोबाइलों से सिग्नल गुल रहता है। इसके चलते उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नौली धार में लगे बीएसएनएल टावर के खराब होने के कारण परेशानी हो रही है। बीएसएनएल की इंटरनेट सेवाएं भी सही तरीके से नहीं चल रही हैं। उपभोक्ताओं को मजबूरन बीएसएनएल को छोड़कर अन्य निजी दूरभाष कंपनियों के कनेक्शन लेने पड़ रहे हैं। स्थानीय निवासी कंवर शर्मा, सुखदेव शर्मा, हेमराज शर्मा, यज्ञदेव, सोहन तथा सुरेंद्र चौहान ने बताया कि क्षेत्र में बीएसएनएल की सेवाएं सही ढंग से नहीं चल रही हैं। अक्सर बीएसएनएल के मोबाइल फोनों से सिग्नल गुल रहता है। उन्होंने मांग उठाई है कि बीएसएनएल अपनी लचर सेवाआें को शीघ्र दुरुस्त करे। बीएसएनल के सहायक अभियंता गोपाल चौहान ने बताया कि नौलीधार में टावर खराब चल रहा है, जिसे ठीक करने का कार्य किया जा रहा है। शीघ्र टावर ठीक कर दिया जाएगा। कहा कि शीघ्र क्षेत्र में बीएसएनएल की सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी।

Related posts