आईपीएच के टैक में डूबा वॉटरगार्ड

भराड़ी (बिलासपुर)। घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत छंज्यार गांव में एक वार्टर गार्ड की आईपीएच के टैंक में डूबने के कारण मौत हो गई। वह हर रोज की भांति सुबह पेयजल योजना की सप्लाई छोड़ने के लिए गया था, लेकिन लौट कर नहीं आया। परिजन ने उसकी तलाश में टैंक की ओर गए। जहां टैंक में उसे मृत पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार छंज्यार गांव में तैनात वाटर गार्ड प्रेम लाल (54) हर रोज की तरह सोमवार को भी सुबह पानी छोड़ने के लिए गांव से दूर स्थित टैंक को गया। दोपहर तक वह वापस नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में टैंक की ओर गए। टैंक खोलकर देखा तो उसे टैंक के भीतर मृत पाया गया। इसकी सूचना तुरंत घुमारवीं पुलिस को दी गई। घुमारवीं पुलिस ने मौके पर जाकर मृतक प्रेम को टैंक से बाहर निकाला। व्यक्ति ने आत्महत्या की या वह हादसे का शिकार हो गया? या किसी ने सुनियोजित षड्यंत्र के तहत उसे मौत के घाट उतारा गया। इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ऐसे तमाम पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए छानबीन में जुट गई है। डीएसपी अंजनी जस्वाल ने बताया कि मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। इसकी छानबीन की जा रही है। फिलहाल सेक्शन 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।

Related posts