पंजगाईं के कुनणू गांव में पानी को हाहाकार

बरमाणा (बिलासपुर)। ग्राम पंचायत पंजगाईं के कुनणू गांव में कर्मचारी की कथित ‘तानाशाही’ लोगों पर भारी पड़ने लगी है। आरोप है कि पंचायत की पेयजल योजना का पानी इलाके में समय अनुसार नहीं छोड़ा जा रहा। इससे गांव के 70 फीसदी परिवारों को चार महीने से पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने स्टोरेज टैंक में तैनात कर्मी पर मनमाने तरीके से पेयजल सप्लाई देने का आरोप लगाया है। गांव के लोग कई बार विभाग के आला अधिकारियों से समस्या के समाधान की गुजारिश कर चुके है। ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने इन लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उक्त गांव में पंजगाईं-गुग्गाघाट उठाऊ पेयजल योजना से पानी की सप्लाई मुहैया करवाई जाती है। इस योजना का स्टोरेज टैंक गुग्गाघाट में बनाया गया है। स्थानीय पंचायत की प्रधान गंभरी देवी, ग्रामीणों कुलदीप, प्रीतमलाल, राहुल, प्रदीप ने बताया कि स्टोरेज टैंक में तैनात कर्मचारी अपनी मर्जी से पेयजल सप्लाई दे रहा है। चार माह से यह सिलसिला चल हुआ है। चार-पांच दिन के बाद कभी-कभार कर्मचारी दो-चार बाल्टी पेयजल सप्लाई देता है। सप्ताह में अधिक से अधिक दो दिन दो-दो बाल्टी पानी ही गांव के 70 फीसदी परिवारों को नसीब हो पाता है। ग्रामीणों ने उक्त कर्मचारी के रवैये को सुधारने की मांग जिला प्रशासन और आईपीएच से की है। अगर जल्द ही विभागीय अधिकारी ग्रामीणों की समस्या को संजीदगी से नहीं लेते हैं तो ग्रामीणों के पास धरने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचेगा। उधर, आईपीएच विभाग के अधिशासी अंभियता पीसी ठाकुर कहा कि उनके ध्यान में अभी तक समस्या नहीं आई है। वास्तव में समस्या है तो इसकी जांच की जाएगी।

Related posts