आईजी जैदी के बाद एसपी व डीएसपी की जमानत को भी चुनौती दे सकती हैं सीबीआई

 शिमला
सांकेतिक चित्र
गुड़िया मामले से जुडे़ सूरज लॉकअप हत्याकांड में आरोपी आईजी जहूर जैदी के  बाद अब आरोपी एसपी डीडब्ल्यू नेगी और डीएसपी मनोज जोशी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मामले में आईजी की ओर से मामले में गवाह व एसपी सौम्या सांबशिवन पर दबाव बनाने की बात सामने आने के बाद जहूर जैदी की जमानत को सीबीआई ने चुनौती देकर उन्हें वापस जेल भिजवा दिया।

अब जैदी के बाद आरोपी एसपी व डीएसपी की जमानत को भी चुनौती देने पर मंथन किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि चूंकि जमानत पर चल रहे अन्य दो आरोपी भी पुलिस के अधिकारी हैं और बाहर रहकर प्रत्यक्ष न सही, लेकिन परोक्ष रूप से वह भी केस को बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में सीबीआई मुख्यालय में इस बात पर विचार किया जा रहा है कि बाकी आरोपियों की जमानत को चुनौती दी जाए।

छह पुलिस कर्मियों की जमानत होने की वजह से सीबीआई पहले ही उन्हें चंडीगढ़ स्थित बुडै़ल मॉडल सेंट्रल जेल में शिमला से स्थानांतरित किया जा चुका है। अब आईजी जैदी को भी सीबीआई अदालत ने इसी जेल में भेज दिया है। माना यह जा रहा है कि बाकी दोनों आरोपियों पर सीबीआई जल्द फैसला ले सकती है।

Related posts