मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पांच फीसदी किस्त जारी करने के ऐलान के साथ कर्मचारियों का महंगाई भत्ता निपटा दिया

शिमला

जयराम सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता निपटा दिया है। सालों बाद ऐसा हुआ है कि अब महंगाई भत्ते की कोई किस्त बकाया नहीं बची है। सालों से कर्मचारियों की कभी एक या तो कभी दो किश्तें बकाया रह जाती थीं। हर बार सरकार इसे निपटाने की कोशिश करती, मगर ऐसा नहीं हो पाता था। अबकी बार सरकार ने बकाया किश्त निपटा दी है और फिलहाल महंगाई भत्ता बकाया नहीं बचा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्ण राज्यत्व दिवस के मौके पर कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की पांच फीसदी की किस्त जारी करने का एलान किया है। यह किस्त जुलाई 2019 से तय थी। लगभग छह महीने की तय राशि को एक साथ सरकार कर्मचारियों को देगी। पांच फीसदी किस्त के साथ अब महंगाई भत्ता 153 फीसदी पर पहुंच गया है, जो कि पहले 148 फीसदी था। बता दें कि यहां पर आईएएस अधिकारी पहले ही अपनी किस्त ले चुके हैं, जिन पर केंद्र सरकार का वेतनमान लागू होता है। हिमाचल के कर्मचारियों को पंजाब का वेतनमान लागू किया जाता है, जो कि इस बार नहीं मिल पाया। अभी पंजाब राज्य में वेतन आयोग के लिए छह महीने का समय और बढ़ाया गया है। उसका कार्यकाल बढ़ने से वेतनमान भी नहीं आएगा, जिससे कर्मचारियों को वित्तीय लाभ नहीं मिल पा रहे। नया वेतनमान देने को लेकर वैसे प्रदेश सरकार पहले की अंतरिम राहत काफी ज्यादा दे चुके हैं, जिससे उसे मौके पर ज्यादा वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा। इस पर अब महंगाई भत्ते की किस्त निपट जाने से कर्मचारियों व प्रदेश के पेंशनरों के राहत मिलेगी। महंगाई भत्ते की पांच फीसदी की किस्त जारी करने के ऐलान के साथ सरकार पर करीब 250 करोड़ का वित्तीय बोझ पड़ेगा। क्योंकि छह महीने से ज्यादा की किस्त को देना है, इसलिए इतना पैसा देने के लिए सरकार को कर्ज लेना पड़ सकता है।

Related posts