अवैध टेंपो संचालन रोका जाए

ल्द्वानी। पूर्व अर्र्द्धसैनिक बलों के वार्षिक सम्मलेन में बढ़ते अपराध और यातायात व्यवस्था की बदहाली पर चिंता जताई गई। एसआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) की मजबूती के लिए आम आदमी को इसमें जोड़कर सीपीओ (कंबाइन पुलिस आर्गेनाइजेशन) बनाने पर जोर दिया गया। इसके अलावा बिना परमिट के चल रहे टेंपो का चिह्नीकरण कर कार्रवाई की मांग की गई।
गैस गोदाम रोड स्थित केके बैंकट हाल में हुए सम्मेलन में पूर्व अर्द्धसैनिक बलों की ओर से लोकसभा चुनाव में अच्छे उम्मीदवार के पक्ष में व्यापक प्रचार-प्रसार और आर्मी की तर्ज पर एक अलग बोर्ड बनाकर उन्हें सुविधाएं मुहैया करने की मांग की गई। सम्मेलन में सीएस मर्तोलिया, डीएस नेगी, केसी पंत, डीएस बोहरा, दान सिंह मेर, आनंद बल्लभ लोहनी, लोकमणि, सुमन लटवाल, अनूप बिष्ट, गगन सिंह आदि थे।

Related posts