पहाड़ पर ‘धावा’ बोलने को तैयार है आप

आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। 29 दिसंबर को देहरादून में पार्टी की बैठक होगी।

प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा
इस बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह मौजूद रहेंगे। आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक जेपी बड़ोनी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को लेकर 20 दिसंबर को दिल्ली में बैठक हुई थी।

उसके बाद प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने 22 दिसंबर को अल्मोड़ा में बैठक की। अब 29 दिसंबर को देहरादून में बैठक होने जा रही है। बैठक में प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि 29 दिसंबर की बैठक में प्रदेश की सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल भी किए जा सकते हैं। बैठक में प्रदेश के प्रमुख कार्यकर्ताओं के बीच वरिष्ठ नेता संजय सिंह मौजूद रहेंगे।

हरिद्वार में 500 सदस्य बनाए
आम आदमी पार्टी की ओर से हरिद्वार में स्टाल लगाकर सदस्यता अभियान चलाया गया। जिला संयोजक जेपी बड़ोनी ने कहा कि एक सप्ताह तक चले अभियान में लगभग 500 सदस्य बनाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में ऑनलाइन सदस्य बन रहे हैं लेकिन उनके नाम और फोन नंबर जिला संगठन को एक माह बाद मिल पाएंगे।

Related posts