अभी से अघोषित कटों ने बढ़ाई मुश्किल

मुबारिकपुर (ऊना)। गोंदपुर बनेहड़ा और आसपास के क्षेत्रों में आए दिन बिजली के अघोषित कटों से उपभोक्ता मुश्किल में हैं। निरंतर बिजली की इस आंख मिचौनी का कोई माकूल जवाब भी विभागीय अधिकारी नहीं दे रहे हैं। बार-बार बिजली गुल होने से व्यापारी वर्ग या आम आदमी ही परेशान नहीं है, सरकारी विभागों में भी कामकाज पर विपरीत असर पड़ रहा है। निजी व्यवसायियों खास कर इंटरनेट कैफे, फोटो स्टेट, फैक्स वालों और अन्य व्यवसाय करने वालों को कट लगने से कमाई से हाथ धोना पड़ रहा है।
उधर, बीएसएनएल के कर्मचारियों तकनीकी सहायक नीरज शर्मा, सुरजीत, कुलदीप का कहना है कि बार-बार बिजली आने-जाने से टेलीफोन एक्सचेंज में लगे लाखों के विद्युत उपकरणों को नुकसान हो रहा है। स्थानीय निवासियों में मनोहर, राजेश कुमार, जीवन कुमार, राजेंद्र कुमार, रमेश चंद, प्रवीण कुमार, राजेश शर्मा, कमल चंद का कहना है कि रोजाना बिजली के कट लग रहे हैं, जिससे उन्होंने परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने उच्च अधिकारियों से भी इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। उधर, विद्युत बोर्ड भरवाईं के एसडीओ नवजीवन शर्मा का कहना है कि बिजली की सप्लाई सही ढंग से चल रही है। यदि इस तरह की कोई समस्या है तो इसका समाधान किया जाएगा।

Related posts