अभय, पीके गेड़ा व्यय लेखा पर्यवेक्षक नियुक्त

धर्मशाला। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सीपालरासु ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा निर्वाचन-2014 के दौरान कांगड़ा-1 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए आईएएस अधिकारियोें को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि 1-चुराह, 3-चंबा, 4-डलहौजी, 5-भटियात, 6-नूरपुर, 7-इंदौरा, 8-फतेहपुर, 9-जवाली, 12-ज्वालामुखी, 13-जयसिंहपुर, 14-सुलह, 15-नगरोटा, 16-कांगड़ा, 17-शाहपुर, 18-धर्मशाला, 19-पालमपुर तथा 20-बैजनाथ विधानसभा खंडों के लिए आईएएस अधिकारी अभय कुमार को बतौर व्यय लेखा पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। अभय कुमार से सर्किट हाउस धर्मशाला के कमरा नंबर-206 ें या दूरभाष नंबर 01892-226080 एवं मोबाइल नंबर 98165-82024 पर संपर्क किया जा सकता है। 6-नूरपुर, 7-इंदौरा, 8-फतेहपुर, 9-ज्वाली, 12-ज्वालामुखी, 13 जयसिंहपुर, 14 सुलह, 15-नगरोटा, 16-कांगड़ा, 17-शाहपुर, 18-धर्मशाला, 19- पालमपुर तथा 20- बैजनाथ विधानसभा क्षेत्रों के लिए आईएएस अधिकारी पीके गेड़ा को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। पीके गेड़ा से सर्किट हाउस धर्मशाला के कमरा नंबर 306 में या दूरभाष नंबर 01892-226807 या मोबाइल नंबर 98059-24303 पर संपर्क किया जा सकता है। पालरासु ने बताया कि 1 चुराह, 3 चंबा, 4 डलहौजी तथा 5 भटियात विधानसभा क्षेत्रों के लिए आईएएस अधिकारी बलविंद्र सिंह भुल्लर को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनसे एनएचपीसी विश्राम गृह करियां (चंबा) के कमरा नंबर 21 या लोक निर्माण विश्राम गृह धर्मशाला के कमरा नंबर 321 में मिला जा सकता है। इनके मोबाइल नंबर 88942-50537 पर भी संपर्क किया जा सकेगा।

Related posts