बैंकों में भर्तियों की जरूरत : साहा

धर्मशाला। अखिल भारतीय पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव दलीप साहा ने कहा कि केंद्र में नई सरकार बनते ही एसोसिएशन मांगों के लिए आंदोलन तेज कर देगी। एसोसिएशन अपनी मांगें पूरी करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। सरकार ने आज तक नवंबर 2012 से सैलरी संशोधन जारी नहीं किया है, जबकि जनवरी 2016 से 7वां पे कमीशन लागू होने वाला है। सरकार और बैंक प्रबंधन ने आज तक एसोसिएशन की मांगों को नजरअंदाज किया है।
बैंक में लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए ऑफिसर और कर्मचारियों की नई भर्तियां करना जरूरी है। बैंक में काम ज्यादा है और कर्मचारियों की कमी है। इसके चलते लोगों को अच्छी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। साहा ने कहा कि धर्मशाला मंडल में 75 शाखा है और केवल 170 लोग सेवाएं दे रहे हैं। अभी धर्मशाला सर्कल में उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए 100 से ज्यादा ऑफिसर की जरूरत है। वहीं, बैंक के शाखाआें और एटीएम सुरक्षा गार्ड की तैनाती भी की जानी चाहिए। सरकार और आरबीआई से मांग करते हुए कहा कि एनपीए देश के लिए बड़ी चुनौती है। एक करोड़ के डिफाल्टर लोन धारकों पर कानून के तहत क्रिमिनल केस दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए। क्योंकि बैंक में लोगों का पैसा होता है। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार, कोषाध्यक्ष एसके खजांची, धर्मशाला मंडल के महासचिव आरएस राणा और प्रधान जेपी वर्मा उपस्थित रहे।

Related posts