अब महिला पुलिस करेगी गश्त

सोलन। पुलिस कल्याणकारी एवं आपराधिक बैठक में पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों को रोकने के लिए अब महिला कांस्टेबलों को गश्त पर भेजने के आदेश जारी किए हैं।
सोमवार को पुलिस लाइन सोलन में पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पिछली बैठक के दौरान उठाए गए मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके बाद अपराध सभा भी आयोजित की। इस मौके पर मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि शहर में जो भी अपराधिक मामले लंबित पडे़ हैं। उन्हें जल्द निपटाया जाए।
पुलिस अधीक्षक डा. रमेश छाजटा ने बताया कि बैठक में सभी थाना चौकी प्रभारी, विशेष अन्वेक्षण इकाई को निर्देश जारी किए गए हैं कि खोज कार्य करते हुए मादक पदार्थ एवं स्वापक औषधीय अधिनियम, आबाकारी अधिनियम, वन अधिनियम और खनन अधिनियम के तहत विशेेष अभियान चलाकर उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

Related posts