परीक्षा शुल्क वृद्धि का विरोध

सोलन। परीक्षा शुल्क में हुई बढ़ोतरी को लेकर खफा डिग्री कालेज सोलन की एसएफआई इकाई ने विवि के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश विवि की ओर से परीक्षा शुल्क में हुई वृद्धि के विरोध में इकाई ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। हस्ताक्षर अभियान के दूसरे कालेज के लगभग 1500 के करीब विद्यार्थियों ने सहमति जताई। इसी कड़ी में मंगलवार को इकाई ने कालेज प्रधानचार्य डा. रीना तनवर के माध्यम से विवि के कुलपति को एक ज्ञापन भी भेजा।
परिसर अध्यक्ष अजय कौशल ने बताया कि इकाई छात्रहित की लड़ाई हमेशा लड़ती आई है। एसएफआई परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी को सहन नहीं करेगी। इकाई ने विवि प्रशासन से मांग की है कि इस छात्र विरोधी नीति को जल्द से जल्द वापस लिया जाए। यदि विवि इस परीक्षा शुल्क वृद्धि को वापस नहीं लेती है तो इकाई प्रदेश स्तर उग्र आंदोलन करेगी। इस मौके पर परिसर सचिव संजय ठाकुर संजय, पूजा, कपिल, अजय, अमन, नीतिश, रोहित, मनोज, कृष्णा, ज्योति और अदिति, रविंद्र, भारती, स्वाती और राहुल मौजूद रहे।
यह हैं मुख्य मांगें
– बीबीए कक्षाओं में प्रोजेक्टर की सुविधा
– कक्षाओं में सफेदी करवाई जाए
– जियोग्राफी लैब का विस्तार करवाया जाए
– कामर्स ब्लाक व आडिटोरियम का निर्माण
– गर्ल्स सेंसटिव कमेटी का गठन किया जाए
– शौचालयों की मरम्मत
– गणित के रिक्त पदों की भरा जाए

Related posts