
अलीगढ़। ठगी करने वाले हर जगह अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं। उमरा यात्रा कराने के नाम पर ठगी करने वाली अहमदाबाद की टूर पैकेज एजेंसी के खिलाफ जब जांच शुरू हुई तो उजागर हुआ कि उसने अपने शहर के एक दर्जन लोगों के साथ हज यात्रा कराने के नाम पर साढ़े सोलह लाख रुपये की ठगी भी की है। इस तथ्य के उजागर होने पर पुलिस भी हैरानी में है और एजेंसी के खिलाफ तथ्य जुटाने की प्रक्रिया चल रही है। ताकि उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा सके। बात मार्च 2012 की है, जब सिविल लाइन इलाके के एक एएमयू सेवानिवृत्त शिक्षक परिवार ने उर्दू समाचार पत्र में अहमदाबाद की मुसलिम टूर्स एंड ट्रेवल्स का विज्ञापन पढ़ा। इसके बाद उन्होंने हज जाने के लिए संपर्क किया तो उसने प्रति व्यक्ति 1.60 लाख रुपये के करीब खर्च बताया। इस पर शिक्षक परिवार तैयार हो गया और इस एजेंसी के जरिये शिक्षक परिवार के आठ सदस्य, इनके मित्र परिवार से इलाहाबाद के दो व गोरखपुर के दो सदस्यों के लिए कुल 16.50 लाख में बुकिंग कराई गई। यह रकम एजेंसी के बैंक एकाउंट में जमा की गई। जब सितंबर में जाने का समय नजदीक आया तो शिक्षक परिवार ने एजेंसी से संपर्क किया। मगर वहां से कह दिया गया कि उनकी टिकट नहीं बन पाई हैं। इसके बाद रकम वापस मांगने की बात हुई तो वह टहलाने लगा। जब दबाव बनाना शुरू किया तो दो बार ऐसे चेक भेज दिए, जिन्हें बैंक ने भुनाने से इंकार कर दिया। तीसरी बार फिर भी ऐसा ही चेक भेजा गया है।