शिक्षा विभाग ने प्रस्तावित किए 138 परीक्षा केंद्र

अंबेडकरनगर। शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा 2013 के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। विभाग ने शनिवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए 138 केंद्रों की प्रस्तावित सूची जारी कर दी। साथ ही परीक्षा केंद्रों के लिए चयनित विद्यालयों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को तैयारी करने के निर्देश भी दिए। इसकी जानकारी डीआईओएस ओमकार सिंह ने दी। बताया कि बोर्ड ने इस बार जिले में 138 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कराने का प्रस्ताव किया है। परीक्षा केंद्रों को लेकर 26 नवंबर तक ही आपत्तियां व प्रत्यावेदन स्वीकार किए जाएंगे।

Related posts

Leave a Comment