
बड़सर (हमीरपुर)। उपमंडल सिरहाली खड्ड में अवैध खनन काफी जोरों पर है। सरकार ने खड्ड में खनन कार्य पर रोक लगाई है। इसके बावजूद खनन कार्य बेरोकटोक हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैक्टर चालक खड्ड के साथ मलकीयत भूमि से रेता बजरी उठा रहे हैं। खनन कार्य से जलस्तर नीचे जाने से मलकीयत भूमि बंजर होती जा रही है। ग्रामीणों ने खनन कार्य को रोकने की मांग की है। सिरहाली खड्ड किनारे मसलाना, दरकोटी, मसलाना खुर्द, गंदक, हरसौर, भालत, लोहाणी सहित अन्य कई गांवों की मलकीयत भूमि है। ग्रामीणों राकेश कुमार, विजय कुमार, देश राज, रवि कुमार, पुरूषोतम चंद, निक्का राम, जाति राम, प्रेम चंद, नरेश कुमार का कहना है कि खड्ड में अवैध खनन जोरों पर चला हुआ है। प्रतिदिन कई ट्रैक्टर खड्ड से रेता बजरी और पत्थर ढोने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि खड्ड के साथ-साथ उनकी मलकीयत भूमि से बजरी पत्थर, रेता आदि उठा ले जाते हैं। दिन प्रतिदिन हो रहे इस अवैध खनन से उनकी मलकीयत भूमि बंजर होती जा रही है।
ट्रैक्टर चालकों द्वारा किए जा रहे इस खनन से उनकी मलकीयत भूमि को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालकों ने खड्ड किनारे रेता बजरी के ढेर लगाए हुए हैं। भूमि कटाव होने से मलकीयत भूमि खड्ड में बह रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि खड्ड में हो रहे खनन कार्य पर अंकुश लगाया जाए तथा खनन करने बाले ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
एसडीएम बड़सर ओपी ठाकुर ने बताया सिरहाली खड्ड में खनन कार्य पर रोक लगाई गई है। अवैध खनन करने बालों के खिलाफ शिकंजा कसा जाएगा।