सिरसा में कर्फ्यू में 15 घंटे की ढील

सिरसा। शहर में सुधरते हालात को देखते हुए सोमवार को जिलाधीश डा.जे गणेशन ने कर्फ्यू में 15 घंटे की ढील दी गई। सोमवार सुबह छह बजे से दस बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई जिसके बाद सभी बाजार खुले और लोगों ने अपनी जरूरत के सामान की खरीदारी की। बाद में इसे शाम छह बजे तक बढ़ा दिया गया। फिर शाम में इसे बढ़ाकर रात नौ बजे तक कर दिया गया। जिससे दिनचार्या पटरी पर लौटती नजर आई। सुरक्षा को लेकर चप्पे चप्पे पर अर्द्धसैनिक बल और पुलिस के जवान तैनात रहे तो दूसरी ओर डीसी, एसएसपी ने जवानों को साथ लेकर फ्लैग मार्च किया।
जिलाधीश डा. जे गणेसन ने रविवार को घोषणा की थी कि सोमवार को सुबह छह से दस बजे तक और दोपहर दो से पंाच बजे तक कर्फ्यू में ढील रहेगी। सोमवार प्रात: ही दुकानें खुलने लगी। लोगो ने घरों से बाहर निकलकर सब्जी, जरूरी किरयाणा का सामान आदि खरीदे। हर व्यक्ति दस बजे से पहले जरूरी सामान खरीदने और काम निपटाने में लगा रहा। प्रशासन की ओर से ढील को जारी रखते हुए शाम छह बजे तक कर दिया गया लेकिन नगर में तैनात अर्धसैनिक बल के जवानों को इसकी खबर नहीं दी गई। ऐसे में जवानों ने दस बजे के बाद सख्ती करनी शुरू कर दी। ऐसे में लोगों को जवानों के कोप का शिकार बनना पड़ा। बाद में सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट तक इसकी सूचना पहुुंचाई गई। दुकानें तो निर्धारित समय तक खुली रहीं लेकिन ग्राहक नहीं दिखे। जैसे जैसे शाम होती गई बाजारों में सन्नाटा पसरता गया।

Related posts

Leave a Comment