पटवारी तीन हजार रिश्वत लेते धरा

जींद। सतर्कता विभाग ने सोमवार दोपहर बाद पिल्लूखेड़ा मंडी में किराये के मकान में कार्यालय चला रहे राजस्व पटवारी को खाता अलग करने के लिए बनने वाले नक्शे की एवज में तीन हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर राजस्व पटवारी को गिरफ्तार किया है।
गांव भंभेवा निवासी पवन ने सतर्कता विभाग को दी शिकायत में बताया कि उसने जमीन का खाता अलग करवाने के लिए गांव के राजस्व पटवारी रामकुमार से नक्शा बनाने के लिए आवेदन किया था। पटवारी ने नक्शा बनाने की एवज में उससे तीन हजार रुपये रिश्वत की मांग की। उपायुक्त से अनुमति लेकर सतर्कता विभाग की टीम में शामिल ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार लखविंद्र सिंह, निरीक्षक देवीलाल एएसआई देवेंद्र, जयंती राम, हवलदार संजय, कृष्ण कुमार, सिपाही जगबीर सिंह ने शिकायतकर्ता को ड्यूटी मजिस्ट्रेट द्वारा हस्ताक्षरित 500-500 के छह नोट पाउडर लगा कर दिए। योजना के मुताबिक शिकायतकर्ता ने नोटों को रेलवे स्टेशन पिल्लूखेड़ा के निकट राजस्व पटवारी रामकुमार द्वारा किराये पर चलाए जा रहे कार्यालय में सौंप दिए। इशारा मिलते ही छापामार दल ने पटवारी रामकुमार को पकड़ लिया और अलमारी की दराज से मजिस्ट्रेट द्वारा हस्ताक्षरित तथा पाउडर युक्त नोट बरामद कर लिए। हाथ धुलाए जाने पर उसके हाथों का रंग लाल होने पर सतर्कता विभाग ने राजस्व पटवारी रामकुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Related posts

Leave a Comment