राजस्व विभाग के खिलाफ फूटा गुस्सा

उधमपुर। शहर के साथ लगते बरियाल गांव में करीब 20 कनाल शामलाट जमीन पर कुछ लोगों द्वारा मालिकाना हक जताए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने सरपंच के नेतृत्व में राजस्व विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि राजस्व विभाग की मिलीभगत से जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। इस समस्या से ग्रामीणों ने डीसी को भी अवगत करवाया।
प्रदर्शन के दौरान सरपंच रामपाल, राकेश कुमार, शाम लाल, सुरेश कुमार, दीपक, पंच नीलमा देवी, राजरानी, मक्खनु देवी, संजय कुमार, नायब सरपंच बिहारी लाल व अन्य कई गांववासियों ने बताया कि गांव के दो व्यक्ति 20 कनाल शामजाट भूमि को राजस्व विभाग की मिली भगत से बेचने का प्रयास कर रहे हैं।
इस भूमि पर गांव के लोग शादी समारोह या भंडारे, जागरण का आयोजन किया करते हैं। सरपंच ने बताया कि इस जमीन को लेकर उन्होंने डीसी कार्यालय में आरटीई लगाई थी, जिसमें उन्हें जानकारी मिली की कि शामलाट भूमि गांवासियों की है और इस पर ग्रामीणों का हक है। भूमि को बेचना गैरकानूनी होगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि गांव में दरबार लगाकर गांव की इस समस्या का हल निकालें।

Related posts

Leave a Comment