मेडिकल बिलों का भुगतान न होने से पेंशनर तल्ख

अंब (ऊना)। हिमाचल पेंशनर कल्याण संघ ब्लाक अंब की बैठक प्रधान रमेश भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संघ सदस्यों ने सरकार के प्रति रोष प्रकट करते हुए प्रस्ताव पास किया कि पेंशनर वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक अपने लंबित मेडिकल बिलों के भुगतान की आस लगाए बैठे थे, लेकिन सरकार की ओर से मेडिकल का बजट उपलब्ध न करवाने से उन्हें मायूसी ही हाथ लगी है। उन्होंने कहा कि पेंशनरों के कार्यों को इस प्रकार लटकाने से उनमें रोष बढ़ रहा है। संघ के महासचिव देवराज शांडिल ने कहा कि पेंशनरों के लाखों रुपये के बिल लंबित पड़े हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से इनके लिए विशेष बजट उपलब्ध करवाने की मांग भी की थी, लेकिन बुजुर्गों को कोई राहत नहीं मिल पाई है। संघ सदस्यों ने हिमाचल सरकार से अनुरोध किया कि चुनावी घोषणा पत्र के पृष्ठ 26-27 पर दर्शाई पेंशनरों की मांगाें को ध्यान में लेकर शीघ्र लाभ दिए जाएं तथा मेडिकल बिलों के लिए विशेष बजट उपलब्ध करवाया जाए। बैठक में उत्तम चंद शम्मी, काबुल सिंह, श्याम लाल शर्मा, मेहर सिंह, राजन, योगराज, तरसेम लाल, सुखराज, दिलबाग सिंह, जगदीश राम, आज्ञा राम, दौलत राम, ब्रह्म दास, करीम बीबी, नसीब सिंह, जीआर चौधरी, डा. जेएस बन्याल, रमेश चंद शर्मा, हरदेव सौंखला आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

Related posts